Posts

Showing posts from January, 2020
Image
             उर्दू पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी                    पहुंचे मुख्यमंत्री के द्वार                मध्यप्रदेश में आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा की नियुक्ति प्रक्रिया लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा ऑन लाइन की जा रही है उर्दू विषय के उच्च माध्यमिक शिक्षक हेतु केवल 70 पद स्वीकृत किये जाने से अभ्यर्थियों में अत्यधिक रोष है यहां उल्लेखनीय बात यह है कि,उर्दू विषय के 70 पदों में से भी 29 पद अनुसुचित जाति जनजाति के लिए आरक्षित कर दिए गए है जबकि इन वर्गों द्वारा सामान्यतः उर्दू विषय का अध्ययन नही किया जाता है जिससे उर्दू के यह 29 पद रिक्त ही रहेंगे इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षक भर्ती में उर्दू विषय के कुल 18 पद स्वीकृत किये गए है जबकि वास्तविक रूप से देखा जाए तो प्रदेश के लगभग 1000 मिडिल स्कूलों में उर्दू शिक्षको की आवश्यकता है            राज्य सभा प्रश्न क्रमांक 197 में दी थी           ...